Central Board of Secondary Education (CBSE) सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी कई जगह चेक कर पाएंगे. Cbseresults.nic.in पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की घोषणा करेगा. बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दो फेज में परीक्षा आयोजित की. सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी. बोर्ड जल्द ही टर्म 1 और टर्म 2 में मिले नंबरों को देखते हुए सीबीएसई परिणाम घोषित करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in का उपयोग कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का उपयोग करना होगा. सीबीएसई परिणाम 2022 कक्षा 10, 12 के डायरेक्ट लिंक digilocker.gov.in और DigiLocker ऐप के होमपेज पर प्रदर्शित किए जाएंगे. सीबीएसई रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स उमंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


कक्षा 10 वीं, 12 वीं के रिजल्ट में एकेडमिक ईयर के दौरान मिले नंबरों की डिटेल, इंटरनल असेसमेंट के नंबर, प्रोजेक्ट वर्क, प्रक्टिकल एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के रूप में होगा. सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट में भी ग्रेस मार्क के रूप में मिले का उल्लेख हो सकता है.


ऐसे चेक करें अपना CBSE Board 10th 12th का रिजल्ट
 


  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट लिंक दिखाई देंगे.

  • अपनी कक्षा का चयन करें और लॉगिन डिटेल्स डालकर सब्मिट करें.

  • अपना सीबीएसई परिणाम देखें और रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल लें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर