cbse.gov.in, results.cbse.nic.in: सीबीएसी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE Class 10th Exam Result घोषित कर दिया है. इस साल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, results.nic.in, के अलावा डिजिलॉकर results.digilocker.gov.in में भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 24 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के लिए कुल 34.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 21.4 लाख लड़कियां और 13.4 लाख लड़के शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट और मार्कशीट 2023 अब डिजिलॉकर वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. छात्र अपनी सीबीएसई 10वीं मार्कशीट 2023 की जांच और डाउनलोड करने के लिए अपना कक्षा 10 का रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सकते हैं.


कक्षा 10 वीं सीबीएसई रिजल्ट
कुल स्टूडेंट्स - 21,65,805
पास- 20,16,779
पासिंग पर्सेंटेज- 93.12 फीसदी
पिछले साल से रिजल्ट 1.28 फीसदी गिरा 
पिछले साल - 94.40 फीसदी हुए थे पास 
त्रिवेंद्रम ने 10वी में भी मारी बाज़ी 
पासिंग परसेंटेज 99.91 फीसदी 
10वी में भी लड़कियों ने मारी बाजी 
लड़कियां - 94.25फीसदी पास
लड़के - 92.27 फीसदी पास
90% से ज्यादा मार्क्स- 195799 स्टूडेंट्स के 
95% से ज्यादा मार्क्स- 44297 स्टूडेंट्स के


How to Check CBSE 10th Result 2023


  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर,  'CBSE 10th Result Direct Link'पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट कर दें.

  • सबमिट करते ही आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

  • स्टूडेंट्स यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.