CLAT 2024 Result: क्लैट 2024 की अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ये रहा चेक करने का लिंक
CLAT 2024 की आवंटन लिस्ट में सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों के पास `फ्रीज`, `फ्लोट` या `एग्जिट` ऑप्शन का विकल्प होगा.
CLAT 2024 Provisional List: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2024 की तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स CLAT 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तीसरी अनंतिम आवंटन सूची चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर कॉलेज-वाइज तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई है. 5-साल के इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम और एलएलएम प्रोग्राम के लिए दो अलग-अलग लिस्ट जारी की जाती हैं. CLAT 2024 3 दिसंबर को आयोजित किया गया था और रिजल्ट 10 दिसंबर को घोषित किया गया था.
CLAT 2024 की आवंटन लिस्ट में सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों के पास 'फ्रीज', 'फ्लोट' या 'एग्जिट' ऑप्शन का विकल्प होगा. 'फ्रीज' या 'फ्लोट' ऑप्शन का उपयोग करने वाले स्टूडेंट्स को 20,000 रुपये की नॉन रिफंडेबल आवेदन फीस जमा करनी होगी. प्रोविजनल लिस्ट में CLAT 2024 में अखिल इंडिया रैंक, एडमिट कार्ड नंबर, वर्टिकल रिजर्वेशन और मेरिट लिस्ट में हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन का उल्लेख है.
आवंटन उम्मीदवारों द्वारा उनके काउंसलिंग फॉर्म में तय की गई योग्यता सह प्राथमिकताओं के आधार पर किया गया है. CLAT 2024 की दूसरी प्रोविजनल आलॉटमेंट लिस्ट पर एक बयान में कहा गया है कि यदि आवंटन में कोई समस्या है, तो उम्मीदवारों को CLAT ऑफिस से ईमेल आईडी: clatoffice@consortiumofnlus.ac.in पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है.
How to Check CLAT 2024 Round 3 Provisional Allotment Result?
स्टेप 1: CLAT 2024 काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर, CLAT 2024 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, अब एनएलयू लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की एक पीडीएफ अब आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.