CTET 2024: सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू; बेस्ट हैं तैयारी के लिए ये किताबें
CTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यहां कुछ किताबों के नाम दिए जा रहे हैं.
CTET 2024 Registration: भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा देते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत ही काम ही खबर है. अगर कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो उन किताबों से तैयारी करनी चाहिए, जो उन्हें हाईएस्ट स्कोर दिला सके. यहां हम आपको ऐसी कुछ किताबों के नाम बताने जा रहे हैं.
वहीं, सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है तो कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत कर दी है.
आवेदन की लास्ट डेट
सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर निर्धारित की गई है.
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. 20 भाषाओं में होने वाला सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में दो पेपर होते हैं. इसमें पेपर 1 क्लास 1 से 5 के लिए और पेपर 2 क्लास 6 से 8 के लिए होता है. सीटीईटी 2024 परीक्षा के दोनों पेपर का अवधि 2.5-2.5 घंटे की होगी.
इन भाषाओं में होगी सीटीईटी 2024
बता दें कि गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में टीचर की भर्ती के लिए सीटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है.सीटीईटी परीक्षा विभिन्न राज्यों में 20 भाषाओं में होगी. इसमें इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, असमिया, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, बंगाली, मणिपुरी, तमिल, तेलुगु, तिब्बती और गारो शामिल है.
ये हैं सीटीईटी की तैयारी के लिए बेस्ट किताबें
विषय किताब का नाम लेखक/प्रकाशक
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र बाल विकास और शिक्षाशास्त्र दिशा प्रकाशन
गणित मैथमैटिक्स एग्जाम गोलपोस्ट (क्लास 1-5) Wiley Publication
पर्यावरण अध्ययन पर्यावरण अध्ययन Wiley Publication
अंग्रेजी इंग्लिश लैंग्वेज पियर्सन प्रकाशन/गीता साहनी
हिंदी हिंदी व्याकरण अरिहंत प्रकाशन
सामाजिक विज्ञान सोशल स्टडीज पियर्सन प्रकाशन