Central Board of Secondary Education: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 14 फरवरी, 2023 को सीटीईटी आंसर की 2022 जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की 28 दिसंबर से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित परीक्षाओं के लिए जारी की गई है. कैंडिडेट्स के पेपर उनके लॉगिन में उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑब्जेक्शन विंडो 14 फरवरी को खोली गई है और 17 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी. कैंडिडेट्स सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट के माध्यम से आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. किसी अन्य माध्यम अर्थात ईमेल/ पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से पेश की गई चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए 1000रुपये की फीस देनी होगी. जो 17 फरवरी तक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करनी होगी.


CTET Answer Key 2022: How to Download


  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • CBSE CTET की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको CTET Answer Key 2022  का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी. 

  • डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है. सबमिट करते ही आपकी आंसर की आपके समने होगी. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2023/02/2023021461.pdf है.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं