National Testing Agency, एनटीए ने सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर की 2022 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 2022 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए उपस्थित हुए थे, वे CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in की मदद से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह आंसर की 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11 और 12 सितंबर 2022 को आयोजित की गई परीक्षा के लिए जारी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने की लास्ट डेट 18 सितंबर, 2022 तक थी. CUET-PG परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दो शिफ्ट - सुबह (सुबह 10 से 12 बजे) और दोपहर (3 बजे से शाम 5 बजे) में आयोजित की गई थी. परीक्षा कुल 100 सवालों की थी, जिन्हें दो पार्ट-ए और बी में विभाजित किया गया था. पेपर में सवाल भाषा की समझ, मौखिक क्षमता, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, कंप्यूटर की मूल बातें और लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित थे. पार्ट ए में 25 और पार्ट बी में 75 सवाल थे.


How to Download CUET PG Final Answer key 2022


  • उम्मीदवार जो आंसर की डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध CUET PG फाइनल आंसर की 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. जहां उम्मीदवार अपने उत्तर चेक कर सकते हैं.

  • अब आप इस आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


CUET PG का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित डिटेल देख सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर