Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की स्थापना किसने की थी?
(क) शंकर नारायण दत्त
(ख) जवाहर लाल नेहरू
(ग) मदन मोहन मालवीय
(घ) लाला हरदयाल


जवाब 1 - (ग) मदन मोहन मालवीय


- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने वर्ष 1916 में की थी. वर्तमान में यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, साथ ही यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय भी है.


सवाल 2 - कुतुबमीनार का निर्माण कार्य किसने पूरा किया था?
(क) कुतुबुद्दीन ऐबक
(ख) इल्तुतमिश
(ग) गयासुद्दीन बलबन
(घ) मुहम्मद गोरी


जवाब 2 - (ख) इल्तुतमिश


- दरअसल, दिल्ली के महरौली में स्थित 72 मीटर ऊंचे कुतुबमीनार का निर्माण 13वीं सदी में गुलाम वंश के प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा शुरू करवाया था, लेकिन इसका निर्माण कार्य गुलाम वंश के दूसरे शासक इल्तुतमिश (Iltutmish) द्वारा पूरा किया गया था.


सवाल 3 - भारतीय समुद्र तट की कुल लंबाई कितनी है?
(क) 4873 किलोमीटर
(ख) 8200 किलोमीटर
(ग) 7516 किलोमीटर
(घ) 5082 किलोमीटर


जवाब 3 - (ग) 7516 किलोमीटर


- भारत के अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लंबाई लगभग 6100 किमी है, जबकि द्वीपों को मिलाकर भारतीय समुद्र तट की लंबाई लगभग 7516.5 किमी है.


सवाल 4 - ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनवाया था?
(क) नसीरुद्दीन महमूद शाह
(ख) शेर शाह सूरी
(ग) हुमायूं
(घ) जलालुद्दीन अकबर


जवाब 4 - (ख) शेर शाह सूरी


- ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण शेर शाह सूरी द्वारा 16वीं सदी में करवाया गया था. ग्रैंड ट्रंक रोड एशिया की सबसे पुरानी एवं सबसे लंबी सड़कों (2500 किमी.)  में से एक है. यह सड़क बांग्लादेश के चटगांव से अफगानिस्तान के काबुल तक जाती है. 


सवाल 5 - नेत्रदान में आंख के किस हिस्से का दान किया जाता था?
(क) आईबॉल (Eyeball)
(ख) प्यूपिल (Pupil)
(ग) लेंस (Lens)
(घ) कॉर्निया (Cornea)


जवाब 5 - (घ) कॉर्निया (Cornea)


- नेत्रदान में आंख की कॉर्निया का दान किया जाता है.