Delhi School Admission List: दिल्ली के निजी स्कूल कल (12 जनवरी) नर्सरी, किंडरगार्टन और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए वेटिंग लिस्ट के साथ सिलेक्ट होने वाले नामों की पहली लिस्ट जारी करेंगे. 23 नवंबर को शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च को खत्म होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि कई स्टूडेंट के नंबर बराबर आए हैं तो स्कूल लॉटरी निकालेंगे. नर्सरी, किंडरगार्टन और कक्षा 1 में एडमिशन के मानदंड में स्कूल से दूरी, भाई-बहन या माता-पिता की पिछली उपस्थिति, लिंग, विशेष जरूरतें और सिंगल माता-पिता के बच्चे शामिल हैं.


शिक्षा निदेशालय दिल्ली (DoE) ने निर्देश दिया है कि एंट्री लेवल पर सीटों की संख्या पिछले तीन साल- 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के दौरान एंट्री लेवल की कक्षाओं में सीटों की उच्चतम संख्या से कम नहीं होगी.


DoE 13 से 22 जनवरी के बीच पहली लिस्ट के लिए अपने बच्चों को नंबर के आवंटन के संबंध में लिखित, ईमेल या मौखिक बातचीत के माध्यम से माता-पिता के सवालों के समाधान के लिए एक विंडो भी प्रदान करेगा.


पॉइंट सिस्टम के तहत आवंटित पॉइंट्स के साथ वेटिंग लिस्ट समेत चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को उपलब्ध कराई जाएगी. स्टूडेंट्स का चयन करने के लिए, स्कूल एडमिशन के लिए मानदंड विकसित करेंगे और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी-निष्पक्ष होंगे.


कोई भी स्कूल कैपिटेशन फीस या दान लेने समेत विभाग द्वारा तय किए गए मानदंड को नहीं अपनाएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त स्कूलों की शाखाओं के रूप में रजिस्टर समितियों या ट्रस्टों द्वारा संचालित प्री-स्कूल या मोंटेसरी स्कूलों को अपने प्री-स्कूल और मुख्य स्कूल के लिए एकल प्रवेश प्रक्रिया का पालन करना होगा.


स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट
दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट में नाम आने पर माता-पिता को बिना देरी के स्कूल में डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने होंगे. इससे स्कूल में बच्चे की सीट सुनिश्चित हो जाएगी.


  • निवास प्रमाण पत्र

  • माता-पिता (बच्चे के नाम के साथ माता/पिता) के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड

  • माता-पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र

  • बच्चे का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र