Delhi Nursery Admissions: नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज, जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
Nursery Admission Merit List: यदि दो बच्चों के बराबर नंबर होते हैं, तो एक ड्रा आयोजित किया जाएगा. यह ड्रा कंप्यूटर या पर्चियों का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.
Delhi Nursery Admission 2024 First List: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली आज, 12 जनवरी, 2024 को प्राइवेट, गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करने वाला है. सरकारी नियमों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा-1 लेवल में बच्चों को एडमिशन देने वाले सभी प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/ डिसएडवांटेज ग्रुप (डीजी) कैटेगरी और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें रिजर्व करना जरूरी है.
पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने के बाद, स्कूलों को 13 जनवरी से 22 जनवरी तक माता-पिता के सवालों, यदि कोई हो, का जवाब देना होगा, जैसा कि नोटिफिकेशन में बताया गया है.
यदि दो बच्चों के बराबर नंबर होते हैं, तो एक ड्रा आयोजित किया जाएगा. यह ड्रा कंप्यूटर या पर्चियों का इस्तेमाल करके किया जा सकता है और प्रक्रिया के दौरान माता-पिता उपस्थित रहेंगे. पूरी प्रक्रिया को वीडियो में रिकॉर्ड किया जाएगा और स्कूल रिकॉर्ड किए गए फुटेज को रखेगा.
पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा के बाद, माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in और स्कूलों की संबंधित वेबसाइटों पर अपने बच्चे के लिए आवंटित सीट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए जरूरी तारीखें
चयनित बच्चों की पहली सूची डिस्प्ले करने की तारीख 12 जनवरी 2024
नंबरों के आवंटन के संबंध में अभिभावकों के सवालों का समाधान 13 से 22 जनवरी 2024 तक
चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट डिस्प्ले करने की तारीख 29 जनवरी 2024
अभिभावकों सवालों का समाधान 31 जनवरी से 06 फरवरी 2024 तक
प्रवेश प्रक्रिया बंद होने की तारीख 08 मार्च 2024
एडमिशन के लिए आयु सीमा
नर्सरी के लिए योग्यता- 4 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 4 साल.
प्री-प्राइमरी-केजी- 5 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 5 साल
क्लास 1- 6 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 6 साल.