DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली भर्ती, चेक कर लीजिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं
DRDO Recruitment Eligibility: डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 है.
DFRL Recruitment 2022: नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) - रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला (डीएफआरएल) में उपलब्ध ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अपरेंटिस पद के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. जरूरी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले इन अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जिसमें फूड टेक/ फूड प्रोसेसिंग/ बायो-टेक्नोलॉजी में बी.टेक और प्लास्टिक मोल्डिंग टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और नोटिफिकेशन में दी गईं अन्य योग्यता शामिल हैं.
डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 4 पद भरे जाने हैं. वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस के 15 पदों पर भर्ती होनी है.
Educational Qualification
Graduate Apprentice- बीटेक इन फूड टेक/ फूड प्रोसेसिंग/ बीएससी इन फूड साइंस.
बायो-टेक्नोलॉजी/ बायो इंफॉर्मेटिक्स/ बायो-इंजीनियरिंग/ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक.
Diploma Apprentice- प्लास्टिक मोल्डिंग टेक्नोलॉजी
प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन फूड एंड न्यूट्रिशन/ होटल मैनेजमेंट/ कैटरिंग टेक्नोलॉजी
कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता/ आयु सीमा/ चयन प्रक्रिया की डिटेल और अन्य अपडेट के लिए शॉर्ट नोटिस को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
उम्मीदवारों को अपना नाम www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्टर कराना होगा. उम्मीदवार भरे हुए आवेदन को 31 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस संबंध में डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
How To Download: DFRL Apprentice Recruitment 2022 Notification
नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाएं.
इसके बाद Announcements Section में जाएं.
अब ‘ Notification for the selection of Graduate and Technician (Diploma) Apprentices in M/s. Defence Food Research Laboratory, Mysuru' पर जाएं.
अब आपके सामने एक नई विंडो में डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना की पीडीएफ मिलेगी.
डीएफआरएल अपरेंटिस भर्ती 2022 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं