जामिया से करें ब्यूटीशियन से लेकर एथिकल हैकिंग तक के कोर्स, नजदीक है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
अगर आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपना काम शुरू करना चाहते हैं या नौकरी की संभावनाएं तलाशना चाहते हैं तो जामिया इसका मौका दे रहा है. विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जा रहे हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया हैै. चेक करें.
Short Term Courses in Jamia : अगर आप जॉब चाहते हैं या अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ऐसे लोगों के लिए स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्स करने का मौका दे रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और जल्द ही समाप्त भी होने वाला है. ये कोर्स जामिया के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) में कराए जा रहे हैं. जो लोग ये कोर्स करना चाहते हैं, वो 18 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जामिया विश्वविद्यालय चाहता है कि इन कोर्सेज के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रैक्टिकल स्किल और उससे जुडी जानकारी दी जाए. जामिया जो शॉर्ट टर्म कोर्स करा रहा है, उसमें ब्यूटीशियन और सिलाई से लेकर एथिकल हैकिंग तक कोर्स शामिल हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये तक की फीस देनी होगी.
जामिया यूनिवर्सिटी (JMI) के शॉर्ट टर्म कोर्स
बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
परफॉर्मेंस मार्केटिंग
डेटा साइंस
एथिकल हैकिंग
UI/UX
AI और ML
बेसिक सिलाई और कढ़ाई
एडवांस सिलाई और कढ़ाई
बेसिक ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
एडवांस ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
बेसिक बेकरी ट्रेनिंग
एडवांस बेकरी ट्रेनिंग
जामिया मिलिया इस्लामिया, जिसे जेएमआई के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना साल 1920 में हुई थी और इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है.