DSSSB TGT PGT Recruitment 2023: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट् के लिए बहुत ही शानदार अपॉर्चुनिटी है. यहां बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है. बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों को भरा जाना है. डीएसएसएसबी ने ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,841 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.  जो अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक की नौकरी पाना चाहते हैं, वे फौरन इन पदों के लिए आवेदन कर दें. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए टीजीटी, पीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों समेत कुल 1,841 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 
पीजीटी - 47 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस- 06 पद
टीजीटी स्पेशल - 581 पद
संगीत शिक्षक - 182 पद
नॉन-टेक्नीकल - 1,025 पद


जरूरी शैक्षिक योग्यता
टीजीटी, पीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बीपीएड, सीटीईटी, बीएड डिग्री और न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 


निर्धारित आयु सीमा 
टीजीटी, पीजीटी और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदकों की आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती को ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 


ये रहा आवेदन का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले कैंडिडेट्स को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा. 
इसके बाद होम पेज DSSSB भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल भरें.
अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें. 
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.