AAI Apprentice Recruitment 2024: सिविल एविएशन की फील्ड में अपना भविष्य देखने वाले युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) बंपर ऑफर लेकर आया है. एएआई ने युवाओं को सिविल एविएशन फील्ड में अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला किया है. एक साल की इस अप्रेंटिसशिप के दौरान उम्मीदवारों को एविएशन सेक्टर से जुड़ी सभी तकनीकी बारीकियों में पारंगत किया जाएगा, ताकि वे इस फील्ड में अपना बेहतर भविष्य बना सकें. इच्छुक आवेदक 20 नवंबर तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अपना आवेदन भेज सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएआई के मुताबिक अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 90 पद हैं, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग पद हैं. इन 90 पदों में से सिविल इंजीनियर के लिए 17 पद, इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए 20, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए 15, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 8, फिटर के लिए 5, मैकेनिकल मोटर व्हीकल के लिए 10, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 और ड्राफ्ट्समैन के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं.


एएआई के मुताबिक इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम को योग्यता के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स, तीन वर्षीय डिप्लोमा और किसी भी विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले युवा इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. एएआई ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड के लिए 30-30 पद तय किए हैं. असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश मूल के अभ्यर्थी इस अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए चयनित ग्रेजुएट्स को 15,000 रुपये, टेक्निकल डिप्लोमा होल्डर को 12,000 रुपये और ट्रेड अप्रेंटिस को 9,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा. साल 2021 या उसके बाद ग्रेजुएट या डिप्लोमा पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का इस पद के लिए चयन किया जाएगा. इसी तरह, आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


हालांकि, इस साल जनवरी में एएआई ने फिर से विभिन्न विषयों में कई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. संगठन में कुल 85 पद थे, जिनमें से सिविल इंजीनियर के लिए 15 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 21 पद, कंप्यूटर इंजीनियर के लिए 9 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 3 पद, फिटर के लिए 2 पद, मैकेनिक के लिए 5 पद, ड्राफ्ट्समैन के लिए 4 पद और इलेक्ट्रीशियन के लिए 19 पद उपलब्ध थे.