UP: टीचर का थर्ड डिग्री टॉर्चर; 7 साल के बच्चे को कपड़े उतार कर पीटा, बिजली के झटके देने के आरोप
अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के भारत नगला गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चा अपना स्कूल बैग घर पर भूल गया था, जिसके चलते टीचर ने उसे बेरहमी से पीटा. उसके कपड़े और जूते उतार दिए और उसे बिजली के झटके भी दिए.
नई दिल्ली: अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में सात वर्षीय बच्चे को उसके टीचर ने कथित तौर पर पीटा और उसके साथ क्रूरता की, क्योंकि वह पर अपना स्कूल बैग भूल गया था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
बच्चा रोता हुआ घर लौटा और अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी.
लोधा थाना क्षेत्र के भारत नगला गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उनका बेटा जेम्स खेरेश्वर धाम मंदिर के पास एक प्राइवेट स्कूल में यूकेजी का छात्र है.
घटना वाले दिन दिलीप शहर से बाहर गया हुआ था और बच्चे की मां की तबीयत खराब थी, इसलिए बच्चे के दादा उसे स्कूल छोड़कर आए थे.
परिवार ने आरोप लगाया कि बच्चा अपना स्कूल बैग घर पर भूल गया था, जिसके चलते टीचर ने उसे बेरहमी से पीटा. दिलीप ने कहा, "टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा."
"उन्होंने उसके कपड़े और जूते उतार दिए, उसे बिजली के झटके दिए और उसके साथ बहुत क्रूरता की." सदमे में आया बच्चा स्कूल की छुट्टी के दौरान रोता हुआ घर लौटा और अपनी मां को पूरी घटना बताई.
बच्चे के परिवार ने तुरंत स्कूल जाकर विरोध जताया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. शिकायत के बाद लोधा थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार और उनकी टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू की.
डीएसपी रंजन शर्मा ने कहा, "हमने स्कूल स्टाफ और प्रशासकों से पूछताछ शुरू कर दी है. लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा."
स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, "बच्चे को बिजली का झटका दिए जाने की शिकायत गलत है. हम सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए तैयार हैं. आरोप निराधार हैं."