Interesting Facts Of Ants: चींटी बहुत छोटा सा जीव है, लेकिन हमेशा काम करते रहने और कभी न रुकने की जीती जागती मिसाल है. चींटी का आकार बहुत छोटा होता है, लेकिन इसमें लगभग 2.5 से ज्यादा मस्तिष्क कोशिकाएं मौजूद होती हैं. इनके प्रभाव से ही चींटी लगातार दिमाग चलाती रहती है. वैज्ञानिक आंकड़ों के मुताबिक धरती पर चींटियों की करीब 10,000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. आज जानिए इससे जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने वजन से ज्यादा उठाती हैं भार 
कहा जाता है कि जब चींटियों को खाने की चीजें मिलती हैं, तब वे अपनी अद्भुत ताकत दिखाती हैं. एक अनुमान के अनुसार चींटियां लगभग 20 गुना ज्यादा भार उठाकर उसे अपने ठिकाने पर ले जा सकती है. एक चींटी की लंबाई 2 से 7 मिलीमीटर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी चींटी को 'कार्पेंटर चींटी' कहा जाता है, जो 2 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है.


चींटियों का भी होता है परिवार
आपने भी चींटियों को अक्सर झुंड में ही देखा होगा. इंसानों और धरती पर पाए जाने वाले अन्य प्राणियों की तरह ही चींटियों का भी कुनबा होता है, जिसमें एक परिवार की चींटियां रहती हैं. अन्य जीवों की तरह ही चींटियां भी अपने परिवार का विस्तार करती हैं.


पैरों से सुनने का काम
सबसे हैरानी की बात यह है कि चींटियों के कान नहीं होते, जिसके कारण कोई आवाज या आहट सुनने के लिए वे अपने शरीर के दूसरे अंग का इस्तेमाल करती हैं. चीटियां पैरों की धमक और उसमें मौजूद तंत्रिकाओं से आसपास की हलचल का अंदाजा लगाती हैं. घुटने और पैर में लगे कुछ खास सेंसर से चींटियां आसपास होने वाली सभी एक्टिविटीज का फौरन पता लगा लेती हैं. 


रानी चींटी की उम्र होती है सबसे ज्यादा
जानकारी के मुतबिक रानी चींटी की उम्र सबसे ज्यादा होती है, यह 20 साल तक जी सकती है. बाकी चींटियों की उम्र केल 45 से 50 दिन ही होती है. कहते हैं कि रानी के मरते ही कुछ ही दिनों में पूरा कुनबा तहस नहस हो जाता है.