Bank of Maharashtra Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सुनहरा मौका दिया है. बैंक ने स्केल II से लेकर स्केल VII तक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने का सोच रहे हैं, तो सभी डिटेल्स अच्छी तरह से पढ़े और फिर अप्लाई करें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2025
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर जैसे पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2025 है.


कुल पदों की संख्या 
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II, III, IV, V, VI और VII ऑफिसर के कुल 172 पदों पर वैकेंसी है. इस भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर जैसे पद शामिल हैं.


पात्रता और जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
न्यूनतम आयु 22 साल  और अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए.
वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे SC/ST/OBC/PwD कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (अगर जरूरी हो) और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 50 अंक और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 अंक हासिल करने होंगे.
आवेदन की संख्या ज्यादा होने पर बैंक चयन प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है.


आवेदन शुल्क
सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1,180 रुपये निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.


जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:
10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और मार्कशीट
एक्सीपीरियंस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)


आवेदन प्रक्रिया: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं.
इसके बाद "Current Openings" सेक्शन में जाएं और भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.