BSEB Bihar Board Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 10वीं के एडमिट कार्ड जारी, जानिए आपको कैसे मिलेगा आपका हॉल टिकट
Bihar Board 10th Admit Card 2025: secondary.biharboardonline.com वेबसाइट बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड होस्ट कर रही है.
Bihar Board 10th Admit Card 2025 Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. BSEB कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. secondary.biharboardonline.com वेबसाइट BSEB कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड होस्ट कर रही है.
स्कूल प्रमुखों को बीएसईबी कक्षा 10 के एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को समय पर बांटना सुनिश्चित करना चाहिए. इंटरनल असेस्मेंट, प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम के लिए उपस्थित होने के दौरान बीएसईबी मैट्रिक हॉल टिकट की जरूरी होगी. एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए मान्य होगा जिन्होंने सेंट-अप परीक्षा पास की है. प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी.
बीएसईबी कक्षा 10 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि (डीओबी), परीक्षा के विषय और परीक्षा केंद्र की डिटेल समेत जरूरी जानकारी होती है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय अपने हॉल टिकट अपने पास रखें. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर, उम्मीदवारों को तुरंत स्कूल अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा शुरू होने से पहले त्रुटि को ठीक किया जा सके. बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड 2025 21 से 31 जनवरी तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.
ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी नारायणन कौन हैं, कहां से और कितनी की है पढ़ाई?
जो स्टूडेंट्स इस साल एग्जाम देने वाले हैं वे अपने एडमिट कार्ड स्कूल से ले लें. स्टूडेंट्स अपने आप वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड उनको अपने स्कूल से ही लेना होगा. इसके आलावा किसी भी स्टूडेंट को कहीं और से एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा.
UPSC AIR 1 टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा इन दिनों कहां हैं? जानिए उनकी करंट पोस्टिंग