Career After CTET Qualification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भारत में टीचिंग की फील्ड में कई शानदार अवसर प्रदान करती है. हालांकि CTET परीक्षा डॉयरेक्ट रोजगार की गारंटी नहीं देती है, यह केंद्रीय सरकारी स्कूलों जैसे कि केंद्रीय विद्यालय (KVs), नवोदय विद्यालय और CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों में टीचर बनने के लिए अनिवार्य योग्यता है. ऐसे में आप इस परीक्षा को पास कर अन्य विकल्प तलाश सकते हैं और अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET क्वालिफाई करने के बाद करियर के ऑप्शन
  
CTET परीक्षा पास करने से टीचिंग फील्ड में शानदार करियर बनाने के कई विकल्प खुलते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख विकल्प नीचे दिए गए हैं:  


1. प्राइमरी टीचर (PRT):
- कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर.
- इसके लिए CTET क्वालिफिकेशन के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) होना जरूरी है.  
- इनका मुख्य कार्य छात्रों को सभी विषय पढ़ाना, सीखने का बेहतर माहौल बनाना और उनकी प्रगति पर नजर रखना है.  


2. ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT):
- कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर.  
- इसके लिए CTET क्वालिफिकेशन, ग्रेजुएशन की डिग्री और बी.एड. (B.Ed) होना आवश्यक है.  
- ये टीचर करिकुलम तैयार करते हैं, छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उनको सीखने के विभिन्न तरीकों से परिचय कराते हैं.  


3. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT):
- कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने वाले टीचर.
- इसके लिए CTET क्वालिफिकेशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री**, और B.Ed. होना आवश्यक है.
- ये टीचर बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करते हैं.  


4. एजुकेशन कंसल्टेंट (Education Consultant):
CTET परीक्षा पास करने वाले और स्पेशल एजुकेशन, करिकुलम निर्माण, या शैक्षिक मूल्यांकन में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को सलाहकार के रूप में सेवा दे सकते हैं.  


5. टीचर ट्रेनर (Teacher Trainer):
लंबे समय तक टीचिंग का अनुभव रखने वाले CTET क्वालिफाइड उम्मीदवार, टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर टीचर ट्रेनर बन सकते हैं. ये CTET उम्मीदवारों को विषय और शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) का ट्रेनिंग देते हैं.  


6. एजुकेशनल कंटेंट क्रिएटर (Educational Content Creator):
जो लोग टीचिंग कंटेंट बनाने में कुशल हैं, वे किताबों, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, या एड-टेक ऐप्स के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक सामग्री बना सकते हैं.