CBSE Class 12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 13 मई को कक्षा 12 बोर्ड के नतीजे 2024 घोषित कर दिए हैं. इस साल 87.98% स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उम्मीदवार अपने स्कोर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे एसएमएस, उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप और परीक्षा संगम पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

91 फीसदी है लड़कियों का पास प्रतिशत


लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 91.52 प्रतिशत है, जो पिछले साल 90.68 प्रतिशत था. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 प्रतिशत है. पिछले साल यह 84.67 फीसदी था. लड़कियों ने लड़कों से 6.40 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 50 फीसदी है. पिछले साल यह 60 फीसदी था.


फरवरी में हुई थी परीक्षाएं


सीबीएसई कक्षा 12 और 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च को और कक्षा 12 की 2 अप्रैल को समाप्त हुईं थी. छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी हैं. 10वीं कक्षा के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे. जबकि वर्ष 2022 में, यह 22 जुलाई को घोषित किए गए थे.


सीबीएसई जारी नहीं करेगा टॉपर्स लिस्ट


सीबीएसई की ओर से कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजों की कोई टॉपर्स सूची जारी नहीं की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 24,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए, जबकि 1.16 लाख से ज्यादा बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. 


रीजन वाइस पासिंग पर्सेंटेज


रीजन वाइस पासिंग पर्सेंटेज के अनुसार पहले स्थान पर 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम है. 
वहीं, दूसरे स्थान पर पासिंग परसेंटेज 99.04 फीसदी के साथ विजयवाड़ा है. 
इसके बाद 98.47 प्रतिशत पास पर्सेंटेज के साथ चेन्नई है. 
फिर बैंगलोर है, जिसका ओवरऑल पास पर्सेंटेज 96.95 प्रतिशत है.