CBSE Class 10 12 Sample Papers 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10, 12 के सैंपल पेपर 2025 जारी कर दिए हैं. करंटे एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए कक्षा 10 और 12 के सैंपल क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई एकेडमिक की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर (एसक्यूपी) और मार्किंग स्कीम (एमएस) जारी करता है, ताकि करिकुलम की एकरूपता और प्रॉपर कवरेज सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा टेम्पलेट प्रदान किया जा सके.


सीबीएसई कक्षा 10, 12 के सैंपल क्वेश्चन पेपर फॉर्मेट के बारे में एक व्यापक समझ देते हैं जिसका उपयोग क्लासरूम टीचिंग और सीखने की एक्टिविटीज के लिए किया जाना चाहिए, जिसमें रीयल लाइफ में कॉन्सेप्ट के एप्लिकेशन्स  को बढ़ावा देने पर ओवरऑल फोकस किया जाना चाहिए.


सीबीएसई कक्षा 10, 12 सैंपल पेपर 2025: कैसे डाउनलोड करें


  • कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप फॉलो कर सकते हैं.

  • सीबीएसई एकेडमिक की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई कक्षा 10, 12 सैंपल पेपर्स 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई फाइल खुलेगी जिसमें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर के लिंक होंगे.

  • अब उन लिंक पर क्लिक करें जिनका सैंपल पेपर आप डाउनलोड करना चाहते हैं

  • एक बार यह हो जाने पर, पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


इस बीच, सीबीएसई ने 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा करना शुरू कर दिया है. 


Taylor Swift Course: इस यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया सिंगर टेलर स्विफ्ट पर कोर्स, पढ़ाई जाएगी ये चीज


परीक्षा संगम वेबसाइट पर 5 सितंबर, 2024 को डेटा जमा करना शुरू हो गया है. 2025 में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम LOC जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए जाएंगे. ज्यादा संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


Direct link to download Class 10 sample papers 


Direct link to download Class 12 sample papers


CBSE ने शुरू की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, LOC को लेकर Clearly कही ये बात