CLAT Registration 2025 Last Date: ऐसे कैंडिडेट् जो क्लैट 2025 के लिए तैयारी में तो जुटे हैं, लेकिन किसी वजह से अब तक परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उन्हें फौरन आवेदन कर देना चाहिए. दरअसल, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से आज CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों क्लोज कर दी जाएगी. जो भी उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें. यहां देखें आवेदन करने का सबसे आसान तरीका... 

 

आवेदन शुल्क

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क अदा करना होगा. 

अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस -  4,000 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीपीएल कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस - 3,500 रुपये

 

आयु सीमा

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.  

 

जरूरी शैक्षणिक योग्यता 

5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री यूजी प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स को न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होन जरूरी है. 

एक वर्षीय एलएलएम डिग्री पीजी प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ एलएलबी डिग्री होनी चाहिए. 

 

महत्वपूर्ण जानकारी

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, जिसमें उम्मीदवारों से कानूनी योग्यता, इंग्लिश, मैथ्स, लॉिजकल रिजनिंग, जीके और करंट अफेयर्स से जुड़े 150 सवाल पूछे जाएंगे. 

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 

इसके बादल होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 

अब उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और तय शुल्क का भुगतान कर दें. 

आवेदन फॉर्म को चेक करे और फिर सबमिट पर क्लिक करें.  

कंफर्मेशन पेज को सुरक्षित रखें, आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.