Allahabad University 136th Convocation: आज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 136 वें कॉन्वोकेशन के लिए मंच पूरी तरह तैयार है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. आठ स्टूडेंट्स को मंच पर मुख्यमंत्री से डिग्री प्राप्त होगी जबकि 136 अन्य को बाद में एग्जामिनेशन सेक्शन लेटर द्वारा सम्मानित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संस्कृत विषय से एमए की छात्रा दीक्षा पांडेय, केमिस्ट्री से एमएससी की छात्रा रिया तिवारी, एमकॉम की छात्रा रिया वर्मा, लॉ स्टूडेंट नेहा उत्तम, ग्रेजुएशन की आंचल त्रिपाठी, बीएससी की मणि रश्मि, बीकॉम के शुभम कुमार यादव और बीए एलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को अपने हाथों मेडल देंगे. दीक्षांत समारोह में हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को छह और इकोनॉमिक्स के हर्षवर्धन वापजपेयी को चार मेडल दिए जाने हैं. दीक्षांत समारोह में एंट्री सिर्फ पास धारकों की ही रहेगी.


इस साल बीए के अलग अलग विषयों के 25 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे. हिंदी विभाग की मेधावी छात्रा आंचल त्रिपाठी को छह मेडल प्रदान किए जाएंगे. अर्थशास्त्र के हर्षवर्धन बाजपेयी को चार मेडल (तीन गोल्ड और एक सिल्वर) प्रदान किए जाएंगे. बीकॉम ग्रेजुएट शुभम कुमार यादव को तीन मेडल प्रदान किए जाएंगे. बीएससी के अलग अलग सब्जेक्ट के 12 स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किए जाएंगे. बीए-एलएलबी के एक विद्यार्थी को दो गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. एलएलबी ऑनर्स की छात्रा अंजुम आरा को चार गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. बीटेक ग्रेजुएशन के मेधावी विद्यार्थियों को तीन गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे.


वीसी ने कहा, "मेडल विनर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और इन छात्रों को बाद में मेडल दिए जाएंगे क्योंकि हमारे पास आयोजन के लिए बहुत सीमित समय है." कुलपति के मुताबिक दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे.


JEE Advance टॉपर ने IIT से ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब कर रहे ये काम


Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS