CUET PG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी पीजी 2024 (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2024 तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं
सीयूईटी पीजी 2024 के लिए, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी और थर्ड जेंडर की कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा.


तीन शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित CUET PG परीक्षा का आयोजन करेगा.  कंप्यूटर आधारित CUET PG परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी: सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक (शिफ्ट 1), दोपहर 12:00 बजे 2:00 बजे तक (शिफ्ट 2), और शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक (शिफ्ट 3).


जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


CUET PG 2024 Registration: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन 


1. छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.


2. इसके बाद वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें.


3. अब आप अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें और सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन फॉर्म भरें.


4. इसके बाद आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


5. अंत में एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें और फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.


6. आप भविष्य के संदर्भ के लिए CUET PG 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करके रख लें.