Current Affairs: दिसंबर 2024 में होने वाली UGC-NET परीक्षा में कौन सा नया सब्जेक्ट चुना जा सकेगा?
Current Affairs: यहां हम आपके लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. एक बार फिर इस करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए आप अपना टेस्ट लेकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.
Current Affairs 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेसर्स और जनरल नॉलेज एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में भी इनके जरिए ही कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. एक बार फिर सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिनसे अपना टेस्ट लेकर आप अपने नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली भारतवंशी महिला कौन हैं?
जवाब- उषा वेंस
सवाल - किस देश ने 16 से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने का कानून लाया है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया
सवाल - अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री का क्या नाम है, जिनकी भारत संग आधिकारिक बैठक हुई है?
जवाब - मुल्ला मोहम्मद याकूब
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - भारत के किस राज्य में भूटान बॉर्डर पर तीसरे देश के लिए इमिग्रेशन चेकपोस्ट की शुरुआत हुई है?
जवाब - असम
सवाल - ग्लोबल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन इंटरपोल का अगला चीफ ब्राजील के किस पुलिस अधिकारी को चुना गया है?
जवाब - वाल्डेसी उर्कीजा
सवाल - स्वदेश में निर्मित कौन सी मशीन पिस्टल को भारतीय सेना की उत्तरी कमान में शामिल किया गया है?
जवाब - Asmi
Quiz: दुनिया की ऐसी कौन सी इकलौती चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती?
सवाल - पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दी है। इसके तहत छात्रों को कितने रुपये का एजुकेशन लोन बगैर कुछ गिरवी रखे मिलेगा?
जवाब - 10 लाख रुपये
सवाल - दिसंबर 2024 में होने वाली UGC-NET परीक्षा में किस नए सब्जेक्ट को चुनने का मौका होगा?
जवाब - आयुर्वेद जीवविज्ञान