दिल्ली के निजी स्कूलों में शुरू हो रही नर्सरी दाखिले की दौड़, शिक्षा निदेशालय जारी की गाइडलाइंस, ये हैं अहम पॉइंट्स
Delhi Private Schools: राष्ट्रीय राजधानी के प्राइवेट स्कूलों के नर्सरी से लेकर पहली क्लास में दाखिले के लिए 28 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली के स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है...
DoE Delhi Guidelines For Private Schools: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नए एकेडमिक सेशन के लिए एंट्री लेवल क्लासेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे पेरेंट्स जो अपने बच्चों को दाखिला करना चाहते हैं, वे 28 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. राजधानी के करीब 1700 प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2025-26 के तहत नर्सरी क्लास (Entry Level), केजी और पहली क्लास के लिए एडमिशन का इंतजार खत्म होगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. यहां जानिए क्या है निजी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश...
इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
सभी स्कूलों में जनरल कटेगरी (75 प्रतिशत ओपन सीटों) के लिए 28 नवंबर 2024 से 20 दिसंबर तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी. आवेदन फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये जमा करना होगा.
लॉटरी सिस्टम के लिए कही ये बात
शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को ये निर्देश दिए गए हैं कि लॉटरी में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए पेरेंट्स की मौजूदगी में ही लॉटरी निकाला जाए. लॉटरी निकालने की जानकारी पेरेंट्स को दो दिन पहले देनी होगी. इतना ही नहीं स्कूलो को लॉटरी की वीडियोग्राफी करना होगा और बॉक्स में पर्चियां डालने से पहले पेरेंटस को दिखा होगा.
रख सकते हैं ये स्टैडर्ड
स्कूल एडिमशन के लिए खुद से स्टैंडर्ड तय करेंगे.100 अंकों के पॉइंट सिस्टम में स्कूल भाई-बहन, दूरी, एक्स स्टूडेंट, सिंगर पेरेंट, सिंगर गर्ल चाइल्ड जैसे मानकों को शामिल कर सकते हैं. ऐसे मानक तय करने होंगे, जो क्लियर, लॉजिकल और भेदभाव रहित हों.
नर्सरी क्लास एडमिशन के लिए जारी शेड्यूल
एडमिशन के लिए आवेदन की शुरुआत- 28 नवंबर 2024
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट - 20 दिसंबर 2024
आवेदकों की लिस्ट - 3 जनवरी 2025
बच्चों की अंकों के साथ लिस्ट जारी - 10 जनवरी 2025
पहली लिस्ट (वेटिंग लिस्ट के साथ)- 17 जनवरी 2025
लिस्ट को लेकर पेरेंट्स के डाउट्स क्लियर करना- 18-27 जनवरी 2025
सेकंड वेटिंग लिस्ट - 3 फरवरी 2025
लिस्ट को लेकर पेरेंट्स की समस्या का समाधान- 5-11 फरवरी 2025
अगर थर्ड लिस्ट जारी करनी हो- 26 फरवरी 2025
एडमिशन प्रक्रिया क्लोज - 14 मार्च 2025
गाइडलाइंस के अहम पॉइंट्स
स्कूल का प्रोस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं.
पेरेंट्स से कैपिटेशन फीस या डोनेशन के नाम पर स्कूल पैसा नहीं वसूल सकते.
नर्सरी के लिए 31 मार्च तक 4 साल से कम, केजी(प्री-प्राइमरी) के लिए 5 साल और पहली कक्षा के लिए बच्चे की उम्र 6 साल से कम होनी चाहिए.
दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पेरेंट्स के नाम का राशन कॉर्ड
बच्चे और पेरंट्स के नाम का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
पेरेंट्स के वोटर आई कार्ड
इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल और बच्चे का पासपोर्ट
माता या पिता का आधार कार्ड