Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट फेयर, ये हैं तारीख , इस फॉर्मेट में भरना है आवेदन फॉर्म
Delhi University Placement Drive: दिल्ली यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि इस जॉब फेयर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी और इंटर्नशिप प्राप्त करने के मौके मिलें
DU Placement and Internship Fair: दिल्ली विश्वविद्यालय का केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) 4 और 5 दिसंबर, 2024 को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप मेले का आयोजन कर रहा है. यह प्रोग्राम ऑफिस ऑफ द डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, कॉन्फ्रेंस सेंटर, नॉर्थ कैंपस, बॉटनी डिपार्टमेंट (गेट नंबर 4) के सामने आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Google डॉक्स फॉर्मेट में उपलब्ध फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एनरोल्ड स्टूडेंट्स हिस्सा लेने के पात्र हैं. हालांकि, NCWEB और SOL के छात्र पात्र नहीं हैं. रजिस्ट्रेशन फ्री है और 26 नवंबर, 2024 को रात 11.59 बजे तक या 5,000 छात्रों की सीमा तक खुला है.
कैंडिडेट्स को अपने CV, कॉलेज ID और 4-5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की कई कॉपी साथ लानी होंगी. रजिस्टर्ड छात्रों को दोनों दिन सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. अगर कोई सवाल है तो आप placement@du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
इस दौरान छात्रों को कम से कम साढ़े तीन लाख सैलरी पैकेज की पेशकश होगी. यह इस सेशन का पहला जॉब फेयर है. इसमें 20 से ज्यादा कंपनियों के पहुंचने की संभावना है. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इस जॉब मेले में छात्रों को कंपनियों के सामने उपस्थित होने का मौका मिलेगा.
इसमें केवल छात्रों को नौकरी की पेशकश ही नहीं होगी बल्कि व इंटर्नशिप भी पा कर सकेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि इस जॉब फेयर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी और इंटर्नशिप प्राप्त करने के मौके मिलें. जॉब मेले में वही छात्र हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने इस मेले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा. इसके बाद प्रशासन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने की भी तैयारी कर रहा है. जिसके लिए भी कंपनियों से बातचीत की जा रही है.
UP Police कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में मेल-फीमेल कैंडिडेट की कितनी होनी चाहिए हाईट और वजन
Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS