DUSU Election Vote Counting Delay: दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के परिणाम फिर से टाल दिए और अब मतगणना 25 नवंबर को होगी, जो उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित समय सीमा से ठीक एक दिन पहले है. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में चुनाव प्रचार के कारण खराब हुई संपत्ति को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, डूसू की केंद्रीय पैनल के लिए मतगणना अब 25 नवंबर को नॉर्थ कैंपस के वनस्पति विज्ञान विभाग के पास कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी जबकि कॉलेज लेवल की मतगणना एक दिन पहले 24 नवंबर को होगी. एक अधिकारी ने बताया, "हमारी कई टीम अभी भी साफ-सफाई के प्रयासों पर काम कर रही हैं. कैंपसों को बड़े पैमाने पर साफ कर दिया गया है जबकि अन्य हिस्सों में अब भी गंदगी है. हम इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."


डूसू चुनाव के नतीजे मूल रूप से 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन लगभग तीन महीने की देरी हो गई है. इससे पहले, डीयू ने 21 नवंबर को केंद्रीय पैनल और कॉलेज लेवल के चुनावों के लिए मतगणना कराने की योजना बनाई थी. सुबह की शिफ्ट वाले कॉलेजों, विभागों और संस्थानों को सुबह 8:00 बजे वोटों की गिनती शुरू करने का निर्देश दिया गया है, जबकि शाम की शिफ्ट वाले कॉलेजों, विभागों और संस्थानों को उसी दिन दोपहर 2:00 बजे वोटों की गिनती शुरू करनी होगी.


यूनिर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और रिजल्ट मूल रूप से अगले दिन घोषित किए जाने थे. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो कम से कम 10 साल में सबसे कम मतदान था.


भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS अफसर, 22 साल की उम्र में सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC


वो ब्यूटी कंपटीशन विनर, जिन्होंने IAS बनने के लिए छोड़ दिया मिस इंडिया का सपना