FMGE Result 2024 Scorecards: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने दिसंबर 2024 सेशन के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. NBEMS की वेबसाइट - natboard.edu.in और nbe.edu.in - FMGE 2024 दिसंबर परीक्षा के परिणाम होस्ट कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर या कोई भी क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी. FMGE स्कोरकार्ड 27 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.


यह लाइसेंस परीक्षा विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को भारत में प्रक्टिस करने की इजाजत देती है. एनबीईएमएस ने कन्फर्म किया है कि सभी सवाल की टेक्निकल एक्युरेसी के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स द्वारा समीक्षा की गई थी.


एनबीईएमएस ने नोटिफिकेशन में यह भी नोटिफाई किया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट पैनल के अनुसार, एक सवाल 'टेक्निकल रूप से गलत' पाया गया था. इसके कारण, बोर्ड ने सभी कैंडिडेट्स को पूरे मार्क्स दिए हैं, भले ही उन्होंने उस सवाल को अटेंप्ट किया हो या नहीं.


बोर्ड ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार बाद में किसी भी फेज में अयोग्य पाया जाता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि सात उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं और एनबीईएमएस परीक्षा आचार समिति, किसी भी अनुचित साधन मामले, अदालती मामलों या गृह मंत्रालय (एमएचए) से सुरक्षा मंजूरी के लिए लंबित हैं.


केवल 30% उम्मीदवार FMGE परीक्षा 2024 में पास
राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने हाल ही में आयोजित परीक्षा में असफलता की उच्च दर की सूचना दी थी, जिसमें 44,390 कैंडिडेट्स में से लगभग 70 फीसदी पास नहीं हो सके. 45,550 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 31,236 पासिंग मार्क्स प्राप्त करने में असफल रहे, जबकि केवल 13,149 (29.62%) पास हुए. हालांकि यह पिछले तीन सेशन में सबसे ज्यादा पास पर्सेंटेज है, लेकिन यह दिसंबर 2022 में दर्ज 32.21% से कम है.


Vavilala Chidvilas Reddy: वाविलाला चिदविलास रेड्डी, JEE टॉपर ने भाई को बनाया टारगेट और कर डाला ये काम


एफएमजीई दिसंबर 2024 से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए, उम्मीदवार एनबीईएमएस से 011- 45593000 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या उनके कम्युनिकेशन वेब पोर्टल के माध्यम से उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.


Stanford University Free Courses: अमेरिका की स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी फ्री में करा रही डेटा साइंस कोर्स, ये रही पूरी डिटेल