GK Questions Answer: आज के दौर में जीके और करेंट अफेयर्स किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी हिस्सा होता है. इस तरह के किसी भी एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं को करेंट अफेयर्स की जानकारी होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, आप तैयारी कर रहे हों या नहीं, लेकिन करेंट अफेयर्स के जरिए आपको आपको खुद की नॉलेज जरूर चेक करते रहना चाहिए. यहां हम आपके लिए एक करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आए है. जिसमें हमने देश-दुनिया की अहम घटनाओं से जुड़े सवाल दिए गए हैं.  इस क्विज के सवालों से अपना करेंट अफेयर्स टेस्ट लेकर अपनी नॉलेज चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Career: कॉमर्स से 12वीं करने वालों के लिए ये हैं बेहतरीन ऑप्शन, इन फील्ड में कमाएंगे मोटा पैसा


सवाल- किस कोर्ट ने PM मोदी को लोकसभा से बर्खास्त करने वाली याचिका खारिज की?
जवाब- दिल्ली हाई कोर्ट


सवाल- किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी सर्विस बंद करने का फैसला किया है?
जवाब- कू (Koo)


सवाल- हेमंत सोरेन ने एक बार फिर झारखंड के CM पद की शपथ ली है, उनके पहले ये जिम्मेदारी कौन संभाल रहा था?
जवाब- चंपई सोरेन


सवाल- टी-20 वर्ल्डकप जीतकर देश लौटी क्रिकेट टीम का स्वागत किस स्टेडियम में किया गया?
जवाब- वानखेड़े स्टेडियम


सवाल- अमेरिका ने किसकी जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हिल्टन मोरिंग को नेशनल विमेन और अंडर-19 टीम का कोच बनाया?
जवाब- शिवनारायण चंद्रपाल


सवाल- नाटो का अगला महासचिव किन्हें चुना गया है?
जवाब- मार्क रट


सवाल- 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष किन्हें चुना गया है?
जवाब- ओम बिरला


सवाल- किस राज्य में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद केंद्र ने एडवाइजरी जारी की?
जवाब- महाराष्ट्र


सवाल- यूपी के हाथरस में जिस भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची, उसका असल नाम क्या है?
जवाब-सूरज पाल