GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं आखिर हॉपमैन कप (Hopman Cup) किस खेल से संबंधित है?
जवाब 1 - दरअसल, हॉपमैन कप टेनिस से संबंधित है. 


सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि Windows Keyboard में कितनी Keys होती हैं.
जवाब 2 - बता दें कि एक Windows Keyboard में 104 Keys होती हैं. 


सवाल 3 - हमारे शरीर में बहने वाले रेल ब्लड सेल्स का लाइफ स्पैन कितने समय का होता है?
जवाब 3 - दरअसल, हमारे शरीर में बहने वाले रेल ब्लड सेल्स का लाइफ स्पैन 120 दिनों का होता है.


सवाल 4 - मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्लैंड (Gland) कौन सा होता है?
जवाब 4 - मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्लैंड लीवर (Liver) होता है. 


सवाल 5 - बताएं आखिर UNESCO की तरफ से किस फील्ड में "कलिंग पुरस्कार" दिया जाता है?
जवाब 5 - बता दें कि UNESCO की तरफ से साइंस की फील्ड में "कलिंग पुरस्कार" दिया जाता है.


सवाल 6 - एक लड़के का जन्म May में हुआ, पर उसका जन्मदिन June में आता है, बताओ कैसे?
जवाब 6 - दरअसल, May एक शहर है, जहां उस लड़के का जन्म June के महीने में हुआ था.