General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
जवाब 1 -
गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है.


सवाल 2 - दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?
जवाब 2 -
दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा भारत में होता है.


सवाल 3 - मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है?
जवाब 3 -
मोर का जीवनकाल 20 साल का होता है.


सवाल 4 - सोने की गाड़ी किस देश में चलती है?
जवाब 4 -
सोने की गाड़ी सऊदी अरब में चलती है.


सवाल 5 - चना में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 5 -
चना में विटामिन सी पाया जाता है.


सवाल 6 - नारियल पानी किस रोग को जड़ से खत्म कर देता है?
जवाब 6 -
नारियल पानी एसिडिटी को जड़ से खत्म कर देता है.


सवाल 7 - 2000 के छुट्टे करो जिसमें 100 का नोट ना हो और नोट सिर्फ 20 हो?
जवाब 7 -
ये रहा पूरा गणित
200X8 = 1600
50X6 = 300
20X4 = 80
10X2 = 20
कुल नोट 20 = टोटल 2000


सवाल 8 - हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग कितनी होती है?
जवाब 8 -
हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग 4 फीसदी होती है?


पेपर से 2 महीने पहले मां की मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर


Avadh Pratap Ojha: बेटा दिल्ली में पढ़े इसलिए पोस्टमास्टर पिता ने बेच डाली थी जमीन, पर किस्मत में कुछ और ही लिखा था