GK Quiz: न तो बोल सकती हूं और न मैं कुछ सुन पाती हूं, आंखें तो नहीं हैं मेरी, पर सबको राह दिखाती हूं?
GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz in Hindi: लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इन परीक्षाओं में कई सब्जेक्ट के साथ ही जनरल नॉलेज भी बहुत जरूरी विषय होता है. इसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. वैसे तो हर कोई जनरल नॉलेज पढ़ना पसंद करता है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषय शामिल है. यह एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ने के लिए ऑनलाइन भी सवालों के जवाब खोजते रहते हैं. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल - विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां रात के 12 बजे सूरज निकलता है?
जवाब - नॉर्वे (Norway), इसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहते हैं.
सवाल - किस साल भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च किया था?
जवाब - भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट 1975 में लॉन्च किया था.
GK Quiz: ऐसा क्या है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
सवाल - वह क्या है, जो सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है?
जवाब - सल्फर (Sulphur) सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है.
सवाल - भारत में किस राज्य को 'देश का अन्न भंडार' कहा जाता है?
जवाब - खाद्यान्न फसलों खासकर गेहूं के बड़े पैमाने पर उत्पादन के कारण पंजाब को भारत का अन्न भंडार कहा जाता है.
GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?
सवाल - कौन थे वो क्रांतिकारी, जिन्होंने 'मारो फिरंगी को' नारा किसने दिया था?
जवाब - दरअसल, 'मारो फिरंगी को' का नारा 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे ने दिया था.
सवाल - न तो बोलती है और न सुन पाती है, आंखें नहीं हैं, लेकिन सबको राह दिखाती है?
जवाब - दरअसल, इस पहेली का सही जवाब है किताबें (Books), जो हमारी बहुत अच्छी दोस्त होती हैं.