GK Quiz: भारत के उस केंद्र शासित प्रदेश का नाम बताइए, जिसकी एक नहीं दो- दो राजधानियां हैं?
GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं और ज़ब इंटरव्यू में भी जीके के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए विश्व विख्यात है?
जवाब - अलीगढ़ शहर तालों के लिए मशहूर है.
सवाल - कौन सी चीज है, जिसे पहनते हैं और खाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं?
जवाब - लौंग, जिसे महिलाएं नाक में पहनती हैं और इसका उपयोग मसालों में भी किया जाता है.
GK Quiz: इंसान को सांप काट ले तो उसे फौरन क्या खिलाना चाहिए कि जहर न फैले?
सवाल - इंसान के शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है
जवाब - शरीर के जिस हिस्से में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वही सबसे गर्म रहता है.
सवाल - एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाब - महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है.
सवाल - कौन सा राज्य बड़ा है असम और अरुणाचल प्रदेश में से
जवाब - जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश.
GK Quiz: इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?
सवाल - ऐसा क्या चीज है, जो जितना ज्यादा फैलता है, हमें उतना ही कम दिखाई देता है?
जवाब - अंधेरा एक ऐसी चीज है जो जितना ज्यादा फैलता जाता है, हमें उतना ही कम दिखाई देता है.
सवाल - भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां हैं?
जवाब - जम्मू और कश्मीर भारत के ऐसे केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनकी दो राजधानियां जम्मू और श्रीनगर हैं.