GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, यह हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है. चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो या रोजमर्रा की बातचीत में अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ने की चाह सभी में होती है. आज की इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं और सामान्य ज्ञान की बारीकियों पर नजर डालेंगे, जो न सिर्फ आपको हैरान करेंगे, बल्कि आपकी जानकारी का दायरा भी बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब - एक लौंग गहना होती है, जिसे पहना जाता है और दूसरी लौंग, जिसे खाने में इस्तेमाल किया जाता है.


सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है?
जवाब - चूहा भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है. 


सवाल - केशव सोनू के पिता हैं, लेकिन सोनू केशव का पुत्र नहीं है, बताओ कैसे?
जवाब - दरअसल, सोनू केशव की बेटी है.


GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?


सवाल - वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पता समय से पहले ही लग जाता है?
जवाब - बिच्छू को अपनी मौत का पता पहले ही लग जाता है.


सवाल - ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब - पालक (Spinach) में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.


GK Quiz: क्या है जो पूरी दुनिया में घूमता है, फिर भी हमेशा एक कोने में पड़ा रहता है?


सवाल - दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब - इस्लामिक देशों में रविवार को छुट्‍टी नहीं होती. इनमें यूनाइटेड अरब अमिरात कंट्रीज सऊदी अरब, दुबई, यमन, कतर के नाम प्रमुख हैं.


सवाल - वो क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, लेकिन उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, लेकिन उसमें जान नहीं होती है.