GK Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा तो बताया WV733N, बताओ इसका क्या नाम है?
GK Quiz in Hindi: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 1 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 2 - हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 2 - हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.
सवाल 3 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 3 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 4 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 4 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
सवाल 5 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.
सवाल 6 - कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाब 6 - कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिशा में है.
सवाल 7 - अंगूर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 7 - अंगूर में बिटामिन A पाया जाता है.
सवाल 8 - सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
जवाब 8 - सांप के जहर का रंग पीला होता है.
Quiz: वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
सवाल 9 - लड़की से नाम पूछा तो बताया WV733N, बताओ उसका क्या नाम है?
जवाब 9 - लड़की का नाम नीलम होगा. WV733N को उल्टा करें तो बनेगा NEELAM.
Quiz: वो कौन सा पक्षी है जो चलता भी है उड़ता भी है पर पेड़ पर नहीं बैठता?