GK Quiz In Hindi: चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देना हो या इंटरव्यू. इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - किस ग्रह को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है?
जवाब - मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है. 


सवाल - काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ
जवाब - दरअसल, इस पहेली का जवाब सिंघाड़ा है.


GK Quiz: इंसान को सांप काट ले तो उसे फौरन क्या खिलाना चाहिए कि जहर न फैले?


सवाल- दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है?
जवाब - सुपीरियर लेक दुनिया की सबसे बड़ी ताजे  
 
सवाल- हमारे सौर मंडल के केंद्र में कौन सा तारा है?
जवाब - सूर्य


सवाल - सबसे ज्यादा द्वीप किस देश में हैं?
जवाब - स्वीडन में सबसे ज्यादा आयलैंड हैं, जिनकी संख्या 270,000 बताई जाती हैं. 


GK Quiz:  इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?


सवाल- धरती को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
जवाब - 365 1/4 दिन


सवाल - दुबई स्थित 'बुर्ज खलीफा' टॉवर की कुल ऊंचाई कितनी है?
जवाब - दुबई के बुर्ज खलीफा की लंबाई 829.8 मीटर (2,722 फीट) है.  


सवाल - वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है?
जवाब - दरअसल, वह बत्तख ही है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है.