GK Quiz: भारत का कौन सा जिला है जो कभी होता था राज्य?
GK Quiz in Hindi: आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - भारत के किस राज्य में केवल दो जिले हैं?
जवाब 1 - गोवा भारत का इकलौता राज्य है जहां केवल दो जनपद हैं। गोवा दो जिलों में बंटा है, नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा.
सवाल 2 - इंडिया का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे छोटा जिला केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का माहे जिला है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा जिला है। इसके क्षेत्रफल की बात करें, तो यह सिर्फ 9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
सवाल 3 - भारत का वह कौन सा जिला है जो पांच राज्यों से घिरा है?
जवाब 3 - इस अनोखे जिले का नाम सोनभद्र है, और यह यूपी में है. जो खूबसूरत नजारों और पर्यटन के लिए मशहूर है.
GK Quiz: बताओ कौन सा फल है जिसे पकने में 2 साल का वक्त लगता है?
सवाल 4 - भारत का कौन सा जिला है जो कभी होता था राज्य?
जवाब 4 - भारत का कच्छ ज़िला कभी एक राज्य था. 1950 में यह एक राज्य था, लेकिन 1 नवंबर, 1956 को इसे मुंबई राज्य में मिला दिया गया. इसके बाद, 1960 में मुंबई राज्य को भाषा के आधार पर दो हिस्सों में बांटा गया और कच्छ ज़िला गुजरात में आ गया.