Quiz: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
GK Quiz: नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं, ताकि इस क्विज के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हासिल कर सकें.
GK Quiz In Hindi: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बहुत सारा एकेडमिक नॉलेज हासिल कर चुके होते हैं, लेकिन दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए उन्हें और भी सामान्य जानकारी जानने की जरूरत होती है. छात्रों के लिए जीके प्रश्नों को समझना और उनका जवाब देना उन्हें अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को पकड़ने के लिए पर्याप्त जानकार और सक्षम बना सकता है. नई जानकारी हासिल करने से उनके एकेडमिक प्रदर्शन में सुधार हो सकता है और उन्हें अपने करियर में दूसरों पर बढ़त मिल सकती है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं
सवाल 1- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब 1- वहां बहने वाली टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है.
सवाल 2- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?
जवाब 2- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश न के बराबर होती है.
ये भी पढ़ें- हमारे शरीर का ऐसा अंग, जो जन्म के बाद आता है और मरने से पहले चला जाता है?
सवाल 3- भारत में सबसे ज्यादा सोना कहां पाया जाता है?
जवाब 3- भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें से कर्नाटक सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. देश में निकाला जाने वाला करीब 80 फीसदी सोना यहीं से प्राप्त किया जाता है. यहां की कोलार गोल्ड फील्ड्स से सोने निकाला जाता है.
सवाल 4 - किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?
जवाब 4- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.
सवाल 5 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 5 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है
सवाल 6- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब 6- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है.
सवाल 7- भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
जवाब 7- देहरादून के 'द दून स्कूल' की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है.
ये भी पढ़ें- Quiz: ऐसी क्या चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं