TET Registration 2024: टीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कौन किसके लिए कर सकता है अप्लाई?
HTET 2024 Registration: हरियाणा में टीचर बनने के लिए कैंडिडेट्स को एचटीईटी एग्जाम पास करना होता है. यह टीचर बनने के लिए जरूरी है.
HTET 2024 Registration Online: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है. पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 15 नवंबर को खुलेगी और 17 नवंबर को बंद होगी. यह परीक्षा प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) की भर्ती के लिए तैयार की गई है.
HTET 2024
एचटीईटी एक राज्य स्तरीय मूल्यांकन है जिसका उद्देश्य हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचिंग के पदों (पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी) के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करना है.
HTET 2024 Schedule
लेवल-3 (पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएट टीचर): 7 दिसंबर, दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक.
लेवल-2 (टीजीटी - ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर): 8 दिसंबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक.
लेवल-1 (पीआरटी - प्राइमरी टीचर): 8 दिसंबर, दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक.
HTET 2024: Steps To Register
आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
'New Registration' लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र में मांगी गई जरूरी डिटेल भरें.
फॉर्म सबमिट करें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Minimum Educational Qualifications
Level I - Primary Teacher (PRT) for Classes I-V
अभ्यर्थियों ने कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) पास की हो तथा प्राइमरी एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा (एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त) के फाइनल ईयर में पास हो या उपस्थित हो रहे हों.
ऑप्शनल रूप से, कैंडिडेट्स कम से कम 45 फीसदी नंबरों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) पास हो सकते हैं तथा एनसीटीई के नियमों के मुताबिक प्राइमरी एजुकेशन में दो साल के डिप्लोमा के फाइनल ईयर एनरोल हो सकते हैं.
अन्य स्वीकार्य योग्यताओं में कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना और चार साल बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.ई.एल.एड.) या दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) के फाइनल ईयर में एनरोल होना शामिल है.
प्रारंभिक शिक्षा में दो साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन भी स्वीकार्य है.
इसके अलावा, अभ्यर्थियों को मैट्रिक लेवल पर हिन्दी/ संस्कृत की पढ़ाई किया होना चाहिए अथवा सीनियर सेकेंडरी/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर इसे एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा होना चाहिए.
Level II - Trained Graduate Teacher (TGT) for Classes 6-8
सोशल स्टडीज में टीजीटी के लिए, उम्मीदवारों को ऑप्शनल या ऑनर्स सब्जेक्ट के रूप में सोशल साइंस में कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत होती है और बीटीसी / जेबीटी / डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) या बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) में टीचिंग सब्जेक्ट के रूप में इसकी पढ़ाई किया होना चाहिए.
ऑप्शनल रूप से, कैंडिडेट्स के पास प्राथमिक शिक्षा में चार साल की ग्रेजुएशन (बी.ई.एल.एड.) या सोशल साइंस में जरूरी नंबरों के साथ चार साल की इंटीग्रेटेड बी.ए.-बी.एड. हो सकती है.
कैंडिडेट्स को अपनी डिग्री के दौरान इन सब्जेक्ट्स में से कम से कम दो की पढ़ाई की होनी चाहिए: इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, या मनोविज्ञान.
मैट्रिक लेवल पर या हायर एजुकेशन के पार्ट के रूप में हिंदी या संस्कृत में प्रोफिशिएंसी जरूरी है.
विज्ञान में टीजीटी के लिए, समान शैक्षणिक योग्यताएं लागू होती हैं, जिसके लिए ऑप्शनल या ऑनर्स सब्जेक्ट के रूप में साइंस में 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और ऊपर दी गई शिक्षण योग्यता की जरूरत होती है. उम्मीदवारों को अपनी डिग्री के दौरान फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी, जूलॉजी या मैथ्स में से कम से कम तीन सब्जेक्ट की पढ़ाई की होनी चाहिए. हिंदी या संस्कृत में प्रोफिशिएंसी भी जरूरी है.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने से पहले डिटेल नोटिफिकेशन जरूरी देख लें.
IAS Story: महज 6 दिन में चली गई थी DM की कुर्सी, दोस्त ने दी थी IAS बनने की सलाह
यहां मिल रहा 29,00,000 रुपये का सैलरी पैकेज, आयु सीमा 63 साल तक