How to Fill UP Police Constable OMR Sheet 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों और परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल ओएमआर शीट को उचित रूप से भरने के संबंध में एक जरूरी सूचना जारी की. इसके मुताबिक, लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टि नेचर की है और पेन-एंड-पेपर (ओएमआर) फॉर्मेट में आयोजित की जा रही है. परीक्षा में 2 घंटे की अवधि के साथ कुल 300 नंबर के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे. यूपी पुलिस कांस्टेबल ओएमआर शीट भरने के तरीके के बारे में डिटेल निर्देश यहां दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to fill UP Police Constable OMR Sheet Correctly?



यूपी पुलिस का पेपर, तुरंत अपने बैग में रख लो 4 चीज, भूल गए तो मामला गड़बड़


  • गोले मिटाना या फिर से भरना: गोलों को मिटाने या फिर से भरने का प्रयास न करें. एक सवाल के लिए एक से ज्यादा उत्तर को गलत उत्तर माना जाएगा.

  • पेपर की भाषा: पेपर में सामान्य हिंदी विषय को छोड़कर, अन्य सभी सब्जेक्ट के पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे. किसी भी संदेह या भ्रम की स्थिति में, अंग्रेजी वर्जन मान्य होगा.


UP Police कांस्टेबल परीक्षा 2024 आज: कैंडिडेट्स को क्यों करना है एग्जाम टाइम से 2 घंटे पहले रिपोर्ट?