Benefits of IAS IPS Officers: IAS और IPS ऑफिसर्स भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. ये अधिकारी न केवल नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि देश के कानून और व्यवस्था को भी बनाए रखते हैं. इनकी ट्रेनिंग बेहद कठिन होती है, जिसमें उन्हें प्रशासनिक कौशल, नेतृत्व क्षमता, और फील्ड वर्क की जानकारी दी जाती है. आइए जानें कि IAS और IPS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग कहां और कैसे होती है. साथ ही जानेंगे उन्हें मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं के बारे में..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IAS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग कहां होती है?
IAS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग मसूरी (उत्तराखंड) स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) में होती है. यहां उन्हें प्रशासनिक प्रक्रिया, नीतियों का क्रियान्वयन और प्रभावी नेतृत्व के गुण सिखाए जाते हैं. ट्रेनिंग के दौरान अधिकारी फाउंडेशन कोर्स, भारत दर्शन और फील्ड वर्क में भाग लेते हैं. उन्हें भारत की प्रशासनिक संरचना और कानून की गहराई से जानकारी दी जाती है.


IPS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग कहां होती है?
IPS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA), हैदराबाद में होती है. इसमें शारीरिक प्रशिक्षण, क्राइम इंवेस्टिगेशन, फायर आर्म्स हैंडलिंग और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की तकनीक सिखाई जाती है. ट्रेनी आईपीएस को शुरुआत के 5-6 महीने सुबह करीब 80 मिनट की फिजिकल ट्रेनिंग कराई जाती है, जो बाद में 40 मिनट की हो जाती है. इसके साथ ही 4-5 घंटे की क्लासेस अटेंड करनी होती हैं.IPS ऑफिसर्स को तनावपूर्ण परिस्थितियों में निर्णय लेने और संवेदनशीलता से कानून लागू करने का कौशल सिखाया जाता है.


सैलरी और सुविधाएं
IAS और IPS ऑफिसर्स को आकर्षक वेतन और कई सुविधाएं मिलती हैं. शुरुआती वेतन लगभग 56,100 रुपये प्रति माह (7वें वेतन आयोग के अनुसार) होता है, जो प्रमोशन के साथ 2,50,000 रुपये प्रति माह तक बढ़ सकता है. इसके साथ उन्हें सरकारी आवास, गाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, और पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. IPS ऑफिसर्स को अतिरिक्त जोखिम भत्ते भी दिए जाते हैं.


ट्रेनिंग के बाद क्या होती है जिम्मेदारियां?
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद IAS ऑफिसर्स विभिन्न विभागों में पोस्ट किए जाते हैं, जहां वे नीतियां बनाने और लागू करने का काम करते हैं, वहीं, IPS ऑफिसर्स कानून व्यवस्था, अपराध रोकथाम और सुरक्षा मामलों में जिम्मेदारी निभाते हैं .इन अधिकारियों का कार्यभार कठिन होता है, लेकिन यह देश के विकास और व्यवस्था को बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण होता है.