ICG CGEPT Admit Card 2024 Sarkari Result: भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय तटरक्षक बल CGEPT-01/2025 के लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी के नाम के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार ICG की वेबसाइट पर जाकर अपनी परीक्षा की डिटेल देख सकते हैं. उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीजी सीजीईपीटी परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप 2024


परीक्षा शहर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए अपना ईमेल आईडी याद रखना चाहिए.


ICG Navik Exam City Link


आईसीजी सीजीईपीटी एडमिट कार्ड 2025


ई-एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 48 से 72 घंटे पहले आपके लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.


joinindiancoastguard.cdac.in एडमिट कार्ड 2024 हाइलाइट्स


परीक्षा शहर से संबंधित डिटेल इस टेबल में दिया गया है:


भारतीय तटरक्षक एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?


कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप की हेल्प से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:


स्टेप 1: भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट www.joinIndiancoastguard.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2: अब, लॉगिन बटन पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड प्रदान करें.


स्टेप 4: वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड भरें, फिर 'Get details' बटन पर क्लिक करें.


स्टेप 5: भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट एडमिट कार्ड पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.


परीक्षा केंद्र पर जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट


  • परीक्षा के समय, आपको एग्जाम सेंटर पर यहां बताए गए जरूरी डॉक्यूमेंट लाने होंगे, अन्यथा आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

  • आवेदन में पेश/ ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित वैध मूल फोटो आईडी सर्टिफिकेट.

  • ई-एडमिट कार्ड का 01 रंगीन बैक-टू-बैक प्रिंटआउट (ब्लैक एंड व्हाइट की अनुमति नहीं है).

  • ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए चेहरे के समान विशेषताओं के साथ 02 पासपोर्ट साइज के कलर फोटो.