Tips To Prepare For CAT 2024: एमबीए करने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आईआईएम का स्क्रीनिंग टेस्ट है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कैट स्कोर के जरिए देश के आईआईएम और अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला मिलता है. इस साल कैट परीक्षा (CAT 2024) का आयोजन 24 नवंबर, रविवार को होना है. वर्तमान 1,000 से ज्यादा बिजनेस स्कूल कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं. अगर आप इस साल कैट में शामिल होने जा रह हैं तो यहां जानिए तैयारी के कुछ अहम टिप्स, जो आपको सफलता दिलाने में बहुत काम आ सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैट 2024 परीक्षा पैटर्न
कैट पेपर को 3 मेन सेक्शन्स में बांटा गया है-
(A) क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड 
(B) वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
(C) डेटा इंटप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग 


ऐसे करें कैट परीक्षा की तैयारी 


  • आईआईएम जैसे संस्थानों में एडमिशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स को पता होना चाहिए कि कैट केवल एक नॉलेज टेस्ट नहीं, बल्कि एप्टिट्यूड टेस्ट है. ऐसे में सभी सवालों को स्पीड और एक्यूरेसी के साथ सॉल्व करें, ताकि  एप्टिट्यूड बढ़ाया जा सके. 

  • इसमें क्विक असेसमेंट और प्रॉब्लम्स को समझने पर फोकस करें, उसके लिए भी सबसे शॉर्ट एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की कोशिश करें.

  • कैट मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करें, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का आइडिया हो जाए. 

  • कैट के हर सेक्शन में कुछ कॉमन सवालों के सेट रहते है, लेकिन इस टेस्ट को सरप्राइजिंग नेचर का माना जाता है. एक ही सवाल को हल करने के कई तरीके हो सकते हैं. ऐसे में अपनी तैयारी में डायवर्सिटी को अपनाएं. 

  • सभी के अपने वीक और प्लस पॉइंट्स होते हैं. तैयारी क दौरान पहले समझें कि आप कहां अच्छे और किस पाइंट पर कमजोर है. उसी हिसाब से खुद पर काम करें.

  • सभी सेक्शन में अच्छा स्कोर होगा, तभी ओवरऑल परसेंटाइल बढ़ेगा. 


ऐसे अटेम्प्ट करें कैट परीक्षा
कैंडिडेट्स इस स्ट्रैटेजी को अपनाकर अपना प्लान बना सकते हैं. इससे एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर हासिल करने में बहुत हेल्प होगी-


  • सबसे पहले उन सवालों पर फोकस करें, जो आपको अच्छी तरह से आते हैं. इससे परीक्षा के दौरान आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा. 

  • परीक्षा देते समय पैनिक न करें. टफ सवाल दिखे तो परेशान न हों, अगर ये सवाल आपके लिए टफ है तो दूसरों के लिए भी आसान नहीं होगा. ऐसे में जो सवाल ज्यादा मुश्किल लगे इसे लास्ट में सॉल्व करें. 

  • कैट में निगेटिव मार्किंग होती है. अगर किसी सवाल के जवाब को लेकर पूरी तरह से श्योर न हो तो उसे छोड़ दें. 

  • परीक्षा में आप 50-55 प्रतिशत पेपर सॉल्व करके भी 99+ परसेंटाइल हासिल कर सकते हैं. ऐसे में सभी सवालों को अटेम्प्ट करने में एनर्जी न लगाए.

  • सभी TITA सवालों को अटेंप्ट करें. इनमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती. इन सवालों के जवाब अच्छी तरह से सोच-समझकर लिखें.

  • ओवरऑल अच्छा परसेंटाइल हासिल करने के लिए सभी सेक्शंस में अच्छा स्कोर हासिल करना जरूरी है. ऐसे में सेक्शनल काउंटर्स पर दिमाग लगाएं.