IIT Delhi New Campus In Abu Dhabi: आईआईटी दिल्ली का डंका अब विदेशों में भी बजने वाला है और इसकी शुरुआत के लिए संयुक्त अरब अमीरात को चुना गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में भारत-यूएई दोस्ती का एक बेहतरीन उदाहरण है. इसी के साथ आईआईटी दिल्ली ने विदेश में स्थित अपने कैंपस में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में 29 जनवरी 2024 को क्लासेस शुरू हुईं. आइए जानते हैं कि आईआईटी दिल्ली का यह नया परिसर कैसा और यहां कौन-कौन से कोर्सेस कराएं जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शानदार है आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर



अबू धाबी कैंपस को खास तौर पर विदेशी छात्रों के लिहाज से तैयार किया गया है. संयुक्त अरब अमीरात में स्थित आईआईटी दिल्ली का यह नया कैंपस शानदार है. यह संस्थान यूएई के रिसर्च और एकेडमिक ईको-सिस्टम में सहयोग करेगा. यहां से स्टूडेंट्स बहुत सारे कोर्स कर पाएंगे. आईआईटी दिल्ली स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर डिग्री प्रदान करेगा.


इतना ही नहीं अद्वितीय और प्रेरणादायक माहौल देने के लिए परिसर का आर्किटेक्चरल समकालीन डिजाइन को पारंपरिक प्रभावों के साथ तैयार किया गया है. कैंपस का ले-आउट स्टूडेंट्स और फैकल्टी के बीच सहयोग, क्रिएटिविटी और कम्युनिटी की भावना को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. 


आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर रंगन बैनर्जी के मुताबिक अबू धाबी कैंपस को भी इसी लिहाज से बनाया गया है कि वो आईआईटी दिल्ली के सभी स्टैंडर्ड को पूरा करें. इसके अलावा यह नया अस्थायी परिसर लगभग 70 छात्रों के लिए आरामदायक माहौल सुनिश्चित करता है. यहां की हॉस्टल फैसिलिटी स्टूडेंट्स की शैक्षणिक यात्रा को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं.


आईआईटी दिल्ली टेक्निकल क्लब
आईआईटी दिल्ली के टेक्निकल क्लब छात्रों को रोबोटिक्स, एयरोस्पेस, हाइपरलूप, जीनोमिक्स, एआई, कॉन्सेप्ट कारों और अन्य जैसे विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए एक समृद्ध और गतिशील मंच प्रदान करते हैं, जहां छात्र अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर सकते हैं और सैद्धांतिक  नॉलेज को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर लागू कर सकते हैं. 


आईआईटी दिल्ली टेक्निकल क्लब प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स, वर्कशॉप और अपने जुनून को साझा करने वाले साथियों के साथ सहयोग के जरिए छात्र न केवल अपने तकनीकी कौशल को बढ़ाते हैं, बल्कि समस्या-समाधान क्षमताओं को भी विकसित करते हैं और प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करते हैं. ये क्लब इनोवेशन और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देते हैं. ये स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के लगातार विकसित होते परिदृश्य में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार करते हैं. 


IIT दिल्ली के इस कैंपस में होगी कई कोर्सों की पढ़ाई 
आईआईटी दिल्ली अबू धाबी कैंपस जायद यूनिवर्सिटी के सहयोग से तैयार किया है. फिलहाल, अबू धाबी कैंपस एक टेंपरेरी कैंपस होगा, जहां स्टूडेंट कई यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे. यहां मुख्य रूप से एनर्जी, सस्टेनेबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, हेल्थ केयर, मैथेमेटिक्स और कंप्यूटिंग जैसे कोर्सेज चलाए जाएंगे. इसके अलावा भी इंजीनियरिंग, मैथ्स, साइंस, मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज की कई ब्रांच में कोर्स ऑफर किए जाएंगे.


जिन्हें यहां नहीं मिला दाखिला क्या वो अबू धाबी में ले पाएंगे एडमिशन? 
आईआईटी दिल्ली में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिल पाता, तो क्या वो अबू धाबी में ले दाखिला पाएंगे? इस सवाल के जवाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने कहा था, "फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है कि जिन बच्चों को यहां दाखिला नहीं मिला, उनको अबू धाबी में एडमिशन दे दिया जाएगा."


ये शॉर्ट टर्म कोर्स कराएंगा कैंपस


  • 5G और IoT और AI में इसके अनुप्रयोग

  • उद्योग के लिए एआई और मशीन लर्निंग

  • बिजनेस एनालिटिक्स और ऑप्टिमाइजेशन

  • बिजनेस मैनेजमेंट

  • डेटा साइंस एंड डिसिजन साइंस

  • डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग

  • डिज़ाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन

  • डिज़ाइन थिंकिंग फॉर यूजर एक्सपीरियंस

  • डिजिटल मार्केटिंग

  • एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट

  • स्ट्रेटेजिक इनोवेशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड बिजनेस एनालिटिक्स

  • ई-व्हिकल टेक्नोलॉजी

  • फिनटेक

  • मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग

  • मार्केटिंग एंड सेल्स

  • इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंसिंग ऑफ रेनेवल एनर्जी सिस्टम

  • स्ट्रेटेजी फॉर कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चर, सीक्वेस्ट्रेशन एंड यूटिलाइजेशन

  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट

  • सप्लाई टेन मैनेजमेंट

  • रेनेवल एनर्जी टेक्नोलॉजीस

  • ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजीस

  • एनर्जी एनालिटिक्स

  • स्टार्टअप बूट कैंप

  • डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन

  • साइबर सिक्योरिटी: फाउंडेशन एंड प्रेगमेटिक

  • हाइड्रोजन जनरेशन, स्टोरेज एंड यूटिलाइजेशन

  • न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट