IIT कानपुर ने फिर बदला फैसला, अब JEE एडवांस्ड में मिलेंगे बस दो अटेम्प्ट, 2023 में पासआउट नहीं दे पाएंगे एग्जाम
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव हुआ. तीन अटेम्प्ट के फैसले को आईआईटी कानपुर ने वापस लिया है. अब स्टूडेंट्स लगातार दो साल में दो ही बार जेईई एडवांस्ड दे सकेंगे. ऐसे में 2023 में 12वीं पास भी JEE एडवांस्ड 2025 के लिए पात्र नहीं होंगे.
IIT Kanpur On JEE Advanced 3rd Attempt: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड को लेकर एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है. आईआईटीके (IITK) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2025 (JEE Advanced) के पात्रता मानदंड में किए गए बदलावों को वापस ले लिया है. आज, 18 नवंबर 2024 को जारी नोटिस के अनुसार संस्थान ने जेईई एडवांस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को वापस लेने का फैसला लेते हुए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि संस्थान ने कैंडिडेट्स के लिए अटैम्प्स की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी थी. पिछला पात्रता मानदंड अब जेईई एडवांस 2025 के लिए भी लागू है. आईआईटी कानपुर ने इस महीने की शुरुआत में जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्रता मानदंड को संशोधित करने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
संचालन संस्थान के तौर पर आईआईटी कानपुर ने स्टूडेंट्स को कुल तीन अटैम्प्ट्स में बैठने की परमिशन देने के अपने फैसले की जानकारी दी. अनुशंसित बदलावों के मुताबिक, ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने साल 2023 में 12वीं पास की थी, वे जेईई एडवांस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. हालांकि, यह बदलाव अब वापस ले लिया गया है.
18 नवंबर के सर्कुलर में संस्थान ने घोषणा करते हुए कहा कि संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने पहले के पात्रता मानदंडों को बहाल करने का फैसला किया है. यह फैसला 15 नवंबर 2024 को आयोजित जेएबी बैठक के बाद लिया गया. कहा जा रहा है कि कई 'प्रतिस्पर्धी जरूरतों' पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया.
जेईई एडवांस 2025 पात्रता मानदंड
ऐसे में जेईई एडवांस 2025 पात्रता मानदंड अब बहाल हो गया है और कोई बदलाव लागू नहीं है. वहीं, आसान शब्दों में कहा जाए तो जेईई एडवांस के तीन प्रयासों को अब इसके दो प्रयासों में वापस ले लिया गया है. इसके अलावा आयु सीमा और अन्य पात्रताएं भी अब पिछले साल के मुताबिक ही हैं. पात्रता मानदंड के अनुसार, जो छात्र परीक्षा के पिछले साल में उपस्थित हुए हैं, वे केवल जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. यह वह शर्त थी जो उम्मीदवारों के लिए आईआईटी प्रवेश परीक्षा के प्रयासों को अधिकतम दो तक सीमित कर देती थी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नजर
बदले गए पात्रता मानदंड, जो अब है ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
जल्द जारी होंगी जेईई एडवांस 2025 एग्जाम डेट्स
इसके अलावा जेईई एडवांस 2025 के लिए जेईई मेन 2025 क्वालिफाई करने की पात्रता मानदंड वैसे ही रहेंगे, इसलिए सभी इच्छुक छात्रों को जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है, जिसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन क्लोज होने जा रहे हैं. जेईई मेन 2025 जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन संभावित रूप से 25 मई 2025 को होने की उम्मीद है. ऑफिशियल परीक्षा तारीखों की अनाउंसमेंट जल्द ही आईआईटी कानपुर द्वारा की जाएगी.