IPS Sachin Atulkar Success Story: अब तक आप बहुत से आईएएस और आईपीएस की सक्सेस स्टोरी पढ़ चुके होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सफलता को बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके चर्चे पूरे हिंदुस्तान में हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं, आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर की, जो देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी (DIG) बने थे. इसके अतिरिक्त उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस (IPS) बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर रखा है.      


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 22 साल की उम्र में बने IPS
सचिन मूलरूप से भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. साल 2007 में जब उनका आईपीएस के लिए चयन हुआ, तब वे अपने बैच के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बने थे. यहीं नहीं आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद, जिस जगह भी सचिन की पोस्टिंग हुई, उस जगह उन्हें सबसे यंग ऑफिसर का तमगा दिया गया.


लोगों ने दिया हैंडसम पुलिस ऑफिसर का टैग
बता दें कि सचिन अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. यही कारण है कि वे अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. सचिन इतने फिट हैं कि अच्छे-अच्छे मॉडल और बॉडी बिल्डर की पर्सनेलिटी भी उनके सामने फीकी लगती है. इसी कारण से सचिन हैंडसम पुलिस ऑफिसर के नाम से भी जाने जाते हैं. सचिन के फिट रहने का एक कारण यह भी है कि वे बॉडी बिल्डिंग के अलावा स्पोर्ट्स में भी काफी रूची रखते हैं.


रह चुके हैं नेशनल लेवल क्रिकेटर 
सचिन अतुलकर स्पोर्ट्स में काफी अच्छे हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं. वे नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान हॉर्स राइडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वे रेस के गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे.


ठुकराया Bigg Boss का ऑफर
फिटनेस और पर्सनेलिटी के मामले में सचिन किसी मॉडल या बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, सचिन अतुलकर को दो बार टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से भी ऑफर आ चुका है. हालांकि, वे इस ऑफल को दोनों ही बार ठुकरा चुके हैं.