JEE Advanced 2024 Registration: जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 अप्रैल से शुरू होंगे. वहीं, जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. इस बार इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास को सौंपी गई है. पहले, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 अप्रैल को शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में इसे 27 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 7 मई है. इसके अलावा परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई तय की गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिन जारी होगा रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड 2024 के एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा. इससे पहले परीक्षा की आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.


JEE Advanced 2024 Cut-Off Marks: जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कट-ऑफ मार्क्स
इस साल जेईई एडवांस के लिए कट ऑफ मार्क्स बढ़ गए हैं. जेईई मेन 2024 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत है. साल 2023 में यह 90.7 और 2022 में 88.4 थी. इस साल ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 81.3 प्रतिशत, ओबीसी (OBC) 79.6, एससी (SC) 60 और एसटी (ST) 46.6 है. इस साल 56 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.


टॉप 10 आईआईटी में एडमिशन के लिए इतना स्कोर करना अनिवार्य
जेईई मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा. इसमें सभी कैटेगरी की सीटें पहले से आरक्षित कर दी गई हैं. जेईई एडवांस्ड में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों का चयन आईआईटी (IIT) के लिए किया जाएगा. कम से कम 10,000 से नीचे रैंक पाने वालों को ही आईआईटी में जगह मिल सकेगी. वहीं देश के टॉप 10 आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को 1000 से 3000 रैंक के अंदर स्कोर करना होता है. इसमें भी कंप्यूटर साइंस या सीएस ब्रांच के लिए कॉम्पिटिशन अधिक होगा, क्योंकि यह आमतौर पर छात्रों की पहली पसंद होती है.