JEE मेन जनवरी 2025 के लिए JEE उम्मीदवारों के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया गया है. IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय ने SATHEE नाम से 45-दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया है. इसे JEE मेन 2025 परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह प्रोग्राम सोमवार, 11 नवंबर, 2024 को शुरू हो गया है. कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट sathee.iitk.ac.in पर किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्स में कई तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट और अन्य संसाधन शामिल हैं. रोजाना लाइव ऑनलाइन सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र हिस्सा ले सकेंगे और अपनी तैयारी को इंटरैक्टिव तरीके से बढ़ा सकेंगे.


इस कोर्स का उद्देश्य जेईई मेन के उम्मीदवारों को एक इंटरैक्टिव और पर्सनल लर्निंग एक्सपीरिएंस के माध्यम से टारगेटेड हेल्प प्रदान करना है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध है. जेईई के उम्मीदवार आईओएस और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस पर SATHEE मोबाइल ऐप के माध्यम से भी इस कोर्स का लाभ उठा सकते हैं.


कोर्स की मुख्य विशेषताएं
JEE Main 2025 के लिए SATHEE क्रैश कोर्स में रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लाइव सेशन शामिल हैं. इन सेशन के दौरान, अनुभवी सलाहकार JEE परीक्षा से संबंधित आवश्यक विषयों को कवर करते हैं और प्रभावी प्रॉबलम सॉल्विंग तकनीकों को साझा करते हैं. इसमें AI-ड्रिवन एनालिटिक्स भी शामिल है, जो हर छात्र के प्रदर्शन के अनुरूप पर्सनलाइज्ड प्रतिक्रिया प्रदान करता है. उम्मीदवार कोर्स के सभी डिटेल यहां देख सकते हैं.


US employers Gen-Z: 6 में से 1 कंपनी जेन-जेड फ्रेशर्स को नौकरी देने में क्यों झिझकती है?


Harvard University और MIT से फ्री में साइंस, मैथ्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में करें कोर्स, आपको कैसे होगा फायदा?