JEE main session 2 result 2024: इन्फॉर्मेशन ब्राश्चर के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 25 अप्रैल को जेईई मेन 2024 सेशन 2 के रिजल्ट जारी करने की प्लानिंग बना रही है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मेंस अप्रैल सेशन 2024 में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से 2024 के लिए अपने जेईई स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे. एनटीए ने जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2024 तक भारत के 319 शहरों के साथ-साथ देश के बाहर 22 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोविजनल आसंर की 12 अप्रैल को जारी की गई थी, और कैंडिडेट्स के पास आपत्तियां दर्ज करने के लिए 14 अप्रैल, 2024 तक का समय था. 22 अप्रैल को, एनटीए ने फाइनल आंसर की की घोषणा की. जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 के परिणाम तय शेड्यूल के मुताबिक जारी होने की उम्मीद है.


Previous year's JEE Main 2023 toppers


उम्मीदवार स्टेट
सिंगाराजू वेंकट कौंडिन्य तेलंगाना
कल्लाकुरी सैनाध श्रीमंत आंध्र प्रदेश
ईशान खंडेलवाल राजस्थान
देशांक प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
निपुन गोयल उत्तर प्रदेश
अल्लम सुजय तेलंगाना
वाविलाला चिदविलास रेड्डी तेलंगाना
बिकिना अभिनव चौधरी तेलंगाना
सुथार हर्षुल संजयभाई गुजरात
अभिनीत मजेटी तेलंगाना
ऋषि कालरा उत्तर प्रदेश
पुनुमाल्ली लोहित आदित्य साई आंध्र प्रदेश
राघव गोयल हरियाणा
काम्यक चन्ना चंडीगढ़
तनीश सिंह खुराना कर्नाटक
रिद्धि, कमलेश कुमार माहेश्वरी कर्नाटक
गुथिकोंडा अभिराम तेलंगाना
मेदापुरम लक्ष्मीनरसिम्हा माधव भारद्वाज  तेलंगाना
सोहम दास पश्चिम बंगाल
पलुरी ज्ञान कौसिक रेड्डी तेलंगाना
रमेश सूर्या थेजा  तेलंगाना 
आशिक स्टेनी केरल
मृणाल श्रीकांत वैरागडे महाराष्ट्र
 एन.के. विश्वजीत तमिलनाडु
कृष्ण गुप्ता राजस्थान
रोहित विजयकुमार सोमानी महाराष्ट्र
ध्यानेश हेमेंद्र शिंदे राजस्थान
मयंक सोनी राजस्थान
निवेद अयिलियथ नांबियार कर्नाटक
निश्चय अग्रवाल गुजरात
गुलशन कुमार बिहार
अस्तीक नारायण  दिल्ली (एनसीटी)
अपूर्व समोटा राजस्थान
मलय केडिया उत्तर प्रदेश
सी मिखिल आंध्र प्रदेश
अमोघ जालान  दिल्ली (एनसीटी)
निम्मकयाला धर्म तेजा रेड्डी आंध्र प्रदेश
डी उग्गिनेनी वेंकट युगेश आंध्र प्रदेश 
कौशल विजयवर्गीय  गुजरात
नंदीपति साई दुर्गा रेड्डी  तेलंगाना 
एवुरी मोहना श्रीधर रेड्डी  तेलंगाना
 ध्रुव संजय जैन  छत्तीसगढ़ 
केशव तपारिया  मध्य प्रदेश