Technology And Automation Impact on Jobs: टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट और ऑटोमेशन ने रोजगार के पारंपरिक स्वरूप को बदलकर रख दिया है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025' के अनुसार, आने वाले कुछ सालों में कई नौकरियां खत्म हो सकती हैं. चौथी औद्योगिक क्रांति (Fourth Industrial Revolution) के तहत मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आइए उन 10 नौकरियों पर नजर डालते हैं, जो खत्म होने की कगार पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. डेटा एंट्री ऑपरेटर
डेटा एंट्री का काम अब मशीन लर्निंग और सॉफ्टवेयर की मदद से तेजी से हो रहा है. इससे इंसानों की जरूरत कम हो गई है.


2. कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव
चैटबॉट्स और वॉयस असिस्टेंट जैसे एआई टूल्स कस्टमर सर्विस में इंसानों की जगह ले रहे हैं.


3. अकाउंटेंट
क्लाउड बेस्ड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ने मैनुअल अकाउंटिंग की जरूरत को कम कर दिया है.


4. फैक्ट्री वर्कर्स और असेंबली लाइन वर्कर्स
उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग में रोबोट्स का इस्तेमाल बढ़ने से फैक्ट्री कर्मचारियों की मांग घट रही है.


5. सिक्योरिटी गार्ड
अब एआई सीसीटीवी कैमरे और सेंसर हमारी एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं. एआई आधारित सीसीटीवी, फेस रिकग्निशन और सेंसर तकनीक ने सुरक्षा व्यवस्था को ऑटोमेट कर दिया है.


6. कैशियर और बैंक टेलर्स
डिजिटल पेमेंट्स, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ने इन नौकरियों पर असर डाला है.


7. ट्रैवल एजेंट्स
लोग यात्रा की बुकिंग डॉयरेक्ट प्लेटफॉर्म से कर रहे हैं, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और डायरेक्ट बुकिंग सिस्टम ने ट्रैवल एजेंट्स की जगह ले ली है. 


8. टेलीमार्केटिंग कर्मचारी
एआई और स्वचालित कॉलिंग सिस्टम ने टेलीमार्केटिंग का काम लगभग खत्म कर दिया है.


9. कंप्यूटर ऑपरेटर्स
ऑटोमेटेड सिस्टम्स की बढ़ती मांग ने कंप्यूटर ऑपरेटर्स की जरूरत को सीमित कर दिया है.


10. मशीनरी रिपेयर कर्मचारी
आधुनिक उपकरणों की मरम्मत के लिए तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत है, जो पारंपरिक टेक्निशियनों को बाहर कर रही है.